मोतिहारी, मई 27 -- मधुबन,निसं। राजकीय प्राथमिक वद्यिालय बीएमसी मकतब मधुबन में मुखिया अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को एमडीएम के तहत विशेष भोजन का आयोजन किया गया। भोजन में बच्चों को चावल,दाल,घी,आलूदम,लाल चना की सब्जी,सलाद,दही,पापड़ व तिलौड़ी परोसा गया। समूह में मुखिया अशोक कुमार सिंह,एचएम अभय प्रकाश,सचिव रवीना खातून सहित वद्यिालय के सभी शक्षिकों ने भोजन का लुत्फ उठाया। मुखिया श्री सिंह ने कहा समय-समय पर इस प्रकार के एमडीएम के आयोजन होने से बच्चों में स्कूल आने के प्रति जागरूकता बढ़ती है और बच्चे सुलभ ढंग से इच्छा के साथ स्कूल आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...