मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता स्कूल में एक भी बच्चा नहीं, लेकिन भोजन बना 121 के लिए। मध्याह्न भोजन को लेकर स्कूलों में चल रही यह लूट जांच में सामने आई है। हाल यह कि बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी कर फर्जीवाड़ा करने वाले स्कूल अब एक भी बच्चे के नहीं रहने पर भी मध्याह्न भोजन बनवा रहे हैं। जैतपुर मिडिल स्कूल समेत अन्य विद्यालयों की जांच के दौरान यह मामला सामने आया है। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि दो दिन पहले इस स्कूल समेत अन्य विद्यालयों की जांच की गई थी। जांच में कई तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है। उत्क्रमित म.वि. जैतपुर में नामांकित बच्चों की संख्या 181 थी। इसमें 121 की उपस्थिति बनी थी, जबकि स्कूल में एक भी बच्चा नहीं था। इससे पता चलता है कि मध्याह्न भोजन में फर्जीवड़ा और ...