मोतिहारी, अगस्त 4 -- पताही (निज संवाददाता)। पताही प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पताही कन्या में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अपने मां के साथ मिलकर एक एक पौधा लगाया। साथ ही इस क्षण को तस्वीर के रूप में संजोया ।कार्यक्रम के संबंध में वद्यिालय के शक्षिक जावेद अनवर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सबो के लिए अत्यावश्यक है तथा पर्यावरण को संरक्षित करना हमलोग की जिम्मेदारी भी है। इसलिए विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम चलाया गया। इस पहल के तहत पेड़ लगाने वाले प्रत्येक छात्र - छात्राओं को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही छात्र छात्राएं पौधरोपण के प्रति जागरूक भी होंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही शिक्षिका तूलिका कुमारी ने कहा कि एक पेड़...