गोंडा, नवम्बर 6 -- बभनान, संवाददाता। महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति के तहत एमएफडी पब्लिक स्कूल बनकटवा साबरपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं की छात्रा राखी को गुलदस्ता देकर एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या के रूप में नामित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. राम पूजन तिवारी ने राखी को औपचारिक रूप से पदभार सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक जेपी चौहान ने भी राखी मिश्रा को शुभाशीष देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l प्रधानाचार्या के रूप में दायित्व संभालते हुए राखी ने विद्यालय की मॉर्निंग असेंबली को सम्बोधित किया। विद्यार्थियों को अनुशासन, मूल्यपरक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा अच्छी आदतों के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। राखी ने दिनभर में 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्यों की निगर...