एक संवाददाता, मई 20 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भीषण गर्मी के बीच एक निजी स्कूल में कक्षा 1 के बच्चे एक-एक कर बेहोश हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने उनका इलाज किया। वहीं, अभिभावकों को सूचना मिलने पर वे भी दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंच गए। यह मामला योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बरवां ओझा गांव में स्थित एक निजी स्कूल का है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के एक निजी स्कूल में पहली कक्षा की एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसी क्लास के एक दर्जन छात्र भी एक-एक कर बेहोश होने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में कोहराम मच गया। वे भागते हुए स्कूल...