हापुड़, अगस्त 26 -- अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस सेरेमनी में मेधावी छात्रों को नेतृत्व का दायित्व सौंपा गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रधानाचार्या वर्षा शर्मा ने कहा कि छात्र परिषद का उद्देश्य छात्रों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद का चुनाव छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करता है। समारोह में छात्रों द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें नृत्य, संगीत और एक प्रेरणादायक नाटक शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...