बांका, जून 1 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ीहारा उर्दू बालक प्रखंड बाराहाट जिला बांका में विभागीय निदेश के आलोक में अभिभावक - शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार ने कहा की गर्मी की छुट्टी में बच्चों रचनात्मक बनाने के लिए उनको दिए गए गृह कार्य पूरा करवाने में आप सभी सहयोग करें। गृह कार्य पूरा करने के संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर बेझिझक शिक्षकों से मोबाइल पर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। घर में पढ़ने का माहौल बनाएं। हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत छात्र के लिएअपने अपने घर में पढ़ने का एक कोना विकसित करें । निर्धारित कोने में कुर्सी या फर्श पर चटाई या बोरा बिछाकर बैठने का कोना बनाया जा सकता है। कोने की दीवार पर कुछ पोस्टर पढ़ाई का रूटीन आदि चिपका क...