बांका, अप्रैल 17 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ीहारा उर्दू बालक में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री सिदरा रजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच संचालन किया। वर्ग अष्टम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार ने कहा की दीक्षांत समारोह का मतलब सिर्फ एक शिक्षा को पूरा करना नहीं बल्कि यह नए सफर की शुरुआत है। यह दिन हम सभी के लिए गर्व का पल है क्योंकि हम अपने सपनों को पूरा करने की ओर एक कदम और बढ़ चुके हैं। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बुद्धिजीवी मो ताजुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया और जीवन में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। अतिथियों एवं शिक्षकों के हाथों सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। कुल 83 छात्र छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में भाग...