सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिलव्यू पब्लिक स्कूल सामटोली में शनिवार को शिक्षक दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा के साथ हुई। इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णण जी को याद करते हुए तथा उन्हें माल्यार्पण किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राधाकृष्णण जी उनके जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षकों का पुष्पगुच्छ और अभिनंदन कार्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक समुद्र गुप्त ने प्रशासन द्वारा दिए गए सभी नियमों को स्कूल में कठोरता से पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने पिछले कुछ दिनों हुए सड़क दुर्घटनओं पर दुख व्यक्त करते हुए साफ़ और कड़े शब्दों में विद्यार्थियों को चेतावनी दी कि अनुशासनहीनता की कोई भी घटना नजरअंदाज या माफ़ नहीं की जाएगी। जो छात्र व...