फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में चल रहे फर्जी दाखिला मामले में शैक्षणिक सत्र 2014-15 और 2015-16 के स्कूल मुखियाओं से भी पूछताछ की तैयारी है। दस वर्ष पहले रहे स्कूल मुखिया की सूची तैयार हो रही है। अधिकारियों के अनुसार सीबीआई द्वारा पूर्व छात्रों, अभिभावकों और स्कूल मुखिया से पूछताछ की जाएगी। छात्रों और स्कूल मुखियाओं से संपर्क किया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के फर्जी दाखिले और मिड डे मील मामले की जांच लंबे समय से चल रही है। कई जिलों के सरकारी स्कूलों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के दस्तावेजों की भी जांच होगी। बता दें कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ ब्लाक के करीब 15 सरकारी स्कूलों की रिपोर्ट सीबीआई को 3 और 4 नवंबर को सौंपी गई थी। सरकारी स्कूलों के अध्यापक शैक्षणिक सत्र 2014-15 और 2015-...