अमरोहा, जुलाई 4 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गंगेश्वरी एवं हसनपुर ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों एवं संगठन पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी को सौंपा। 50 छात्र संख्या से कम वाले विद्यालयों को मर्ज किए जाने पर विरोध जताया। आदेश को वापस लेने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह व हसनपुर ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल मर्ज करने का आदेश प्रदेश सरकार को जनहित में तत्काल वापस लेना चाहिए। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सरप्लस घोषित किया गया है। कहा कि इसके पहले भी एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को संविलियन करके प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर...