रामपुर, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर धरना प्रदर्शन कर विद्यालय मर्ज किए जाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन में कहा कि सरकार गरीब लोगों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करके बच्चों का भविष्य चौपट कर रही है। कम संख्या वाले विद्यालयों को किसी दूसरे गांव के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। अधिक दूरी के कारण बच्चे दूसरे गांव के विद्यालय नहीं जा पाएंगे। साथ ही हजारों रसोईया बेरोजगार हो जाएंगी। कहा कि 150 से कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों के हेड प्रधानाध्यापकों को और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 से कम संख्या वाले हेड प्रधानाध्यापकों को सरप्लस मानते हुए हटा दिया गया है जो प्रधानाध्...