रामपुर, अगस्त 20 -- केमरी क्षेत्र के फैजनगर गांव में स्कूल मर्ज के विरोध में बच्चों के साथ ग्रामीणों ग्राम प्रधान के घर जाकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के विद्यालय को शादीनगर गांव में मर्ज किया गया है। जो हमारे गांव से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर है। दूरी ज्यादा होने के कारण बच्चों को भेजने में काफी भय बना रहता है। इसीलिए वह अपने बच्चों को इतनी दूर पड़ने नहीं भेजेंगे। वहीं बीएसए ने इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...