बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। स्कूल विलय के बाद अधिक दूरी होने की वजह से नये स्कूल में बच्चे नहीं जा रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई छूटने के कगार पर है, हालांकि अभी स्कूलों में बच्चों का नामांकन चल रहा है। शिक्षक बच्चों को नये स्कूल में बुलाने का लाख प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बच्चे आने को तैयार नहीं हैं। 50 से कम छात्र संख्या वाले जिले के 140 स्कूलों का दूसरे स्कूलों में विलय किया जा चुका है। बीएसए आदेश जारी कर विलय किए गये स्कूल में शिक्षकों एवं बच्चों के लिए कह चुके हैं। बीएसए के इस आदेश के क्रम में प्रथम चरण में विलय किए गये 38 स्कूलों के शिक्षक तो दूसरे स्कूलों में जाने लगे हैं, लेकिन बच्चे स्कूल जाना नहीं जा रहे हैं। विलय किए इन स्कूलों में करीब 1520 बच्चे नामांकित थे, इनमें से करीब 1200 बच्चे विलय किए गये दूसरे स्कूल में न...