बागपत, जुलाई 4 -- प्रदेश भर में 27 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के आदेश पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष लव कश्यप के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस के लोगों ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। उनके बच्चों को शिक्षा दिलाने एकमात्र साधन सरकारी विद्यालय है। उन्होंने राज्यपाल से प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किए जाने से रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सतपाल पैथोलिया, अनिल तोमर, ओमपाल सिंह, राकेश सौदाई, डॉ सुभाष, हाजी शमशाद, प्रदीप शर्मा, सलमान त्यागी, सुभाष चंद, रूबी कश्यप आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बडौत तहसील में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प...