बदायूं, जून 27 -- उघैती। नहीं गुरुजी...हम अपने गांव की धरोहर प्राथमिक स्कूल को दूसरे गांव के स्कूल में मर्ज नहीं होने देंगे। ककहरा सीखने वाले नन्हे मुन्हें बच्चे कैसे सर्दी गर्मी बरसात को सहकर पैदल स्कूल जाएंगे। हम ऐसा नहीं होने देंगे, इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। यह कहते हुए हैदराबाद गांव के लोगों ने एआरपी के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालयों के मर्ज होने का विरोध किया है। सहसवान ब्लाक के हैदराबाद ग्राम पंचायत खंडुआ का मझरा है और इस गांव में 56 परिवार हैं। अधिकांश परिवार दूसरे प्रांत में होने की वजह से यहां के प्राथमिक स्कूल में 12 छात्र एवं 11 छात्राएं नामांकित हैं। कुल 21 बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक हैं। भोजन के लिए दो रसोईयां नियुक्त हैं। गुरुवार को एआरपी राजेश कुमार यादव स्कूल पहुंचे और एसएमस...