लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के पेयर (मर्ज) करने के विरोध में शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जा रहा है। सरकार की इस कार्रवाई से शिक्षामित्र, अनुदेशकों, रसोइयों की सेवा समाप्त हो रही है। शिक्षकों के पद कम हो रहे हैं। इससे गांवों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल को मर्ज करने के विरोध में आठ जुलाई को बीएसए कार्यालय पर दोपहर दो बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...