लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। स्कूलों को मर्ज करने के विरोध सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए दफ्तर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग/मर्ज की प्रक्रिया रोकी जाए। किसी भी विद्यालय को बंद न किया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग की थी। शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों के मर्ज होने से रसोइयो की नौकरी चली जाएगी। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए कार्यालय में सौंपा। रसोइया संघ के पदाधिकारी भी धरना में शामिल हुए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी और जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने धरना को संबोधित करते कहा कि पहले संविलियन करके स्कूल समाप्त किए और प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त हो गए। अब पेयरिंग में स्कूल बंद होने से...