सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के मर्ज (विलय) के आदेश को वापस लेने पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और इसे पीडीए पाठशाला आंदोलन की जीत बताया। विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा और जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनता के दबाव और विरोध प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने जनता से 2027 में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा और रोजगार की रक्षा सपा सरकार ही कर सकती है। नगर अध्यक्ष काशिफ एलवी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग को प्रताड़ित कर रही है और जनता इसका जवाब आगामी चुनाव में देगी। इस दौरान पार्षद फजलुर्रहमान, अमजद इरशाद , बंटी अरोड़ा , जोगिंदर सिंह, राजू आदि रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...