एटा, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर स्कूल मर्जर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने स्कूल मर्जर को एक बीमारी की संज्ञा दी, जिसके निदान को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से एकजुटता से विरोध करने से हो सकेगा। वक्ताओं ने इस आदेश को प्रधानाध्यापक, रसोईयों के पद समाप्त करने वाला बताया। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल पेयरिंग के नाम पर 99 प्रतिशत प्रधानाध्यापकों को सरप्लस कर दिया। इतनी बड़ी तादात में प्रधानाध्यापकों के सरप्लस कर पद समाप्त करने से परिषदीय स्कूलों में बिना हैड के शैक्षिक गतिविधियों का संचालन किस तरह होगा। इस प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को दूरस्थ विद्यालय में जाना होगा। संघ जिला महामंत्री नेमसिंह वर्मा ने कहा कि मर्जर, पे...