पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय पंसोली नवदिया का मर्जर रद्द किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दो किलोमीटर दूर विद्यालय में विलय किए जाने से समस्या की बात कही है। डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। अमरिया विकास खंड के गांव पंसोली नवदिया में प्राथमिक विद्यालय बनवाया था। उस समय विद्यालय की दूरी का सर्वे किया गया था। उसके बाद नियम अनुरूप विद्यालय बनवाया गया था। प्राथमिक विद्यालय पंसोली नवदिया का मर्जर कंपोजिट स्कूल पंसोली में कर दिया गया, जिसकी दूरी दो किमी पड़ती है। प्राथमिक विद्यालय पंसोली नवदिया का मर्जर रद्द कराए जाने ककी मांग को लेकर ग्राम प्रधान संध्या मौर्य के नेतृत्व में गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि स...