मेरठ, जुलाई 11 -- आम आदमी पार्टी ने स्कूल बचाओ अभियान जारी रखा। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय परतापुर नंबर-2 का दौरा किया। स्थानीय समुदाय के गुस्से और स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को उजागर किया गया। कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के तहत पार्टी जिले में लगातार जनजागरण कर रही है। मांग की है कि सरकार को मर्जर नीति को तत्काल रद्द करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, वैभव मलिक, सलीम मंसूरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...