मेरठ, जुलाई 18 -- जनपद मेरठ के विभिन्न ब्लॉकों में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क साधा और विद्यालय मर्जर के संबंध में अभिभावकों से संवाद किया। इस दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने एक स्वर में अपने स्थानीय विद्यालयों के विलय किए जाने का विरोध किया। साथ ही बच्चों की सुविधा को देखते हुए वर्तमान विद्यालयों को यथावत रखने की मांग की। अध्यापकों ने गांवों और मोहल्लों में जाकर लोगों से बातचीत की और उन्हें स्कूल पेयरिंग व मर्जर की योजना के प्रभावों से अवगत कराया। इस जनसंपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य था, कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कूल पेयरिंग योजना से ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में क्या बाधाएं आ सकती हैं, यह जानकारी जनमानस को दी जाए। इस दौरान अभिभावकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उन...