जौनपुर, जुलाई 19 -- मुंगराबादशाहपुर। पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके विलय करने और शराब की दुकान जगह जगह खोलने के फैसले पर सपा कार्यकतार्ओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव विवेक यादव के नेतृत्व में गजराजगंज तिराहे पर प्रदर्शन कर विद्यालय बंद फैसले को वापस लेने और शराब का ठेका बंद करने की मांग की गई। सपा नेता विवेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। शिक्षा को महंगा करने और विद्यालयों को बंद करने की साज़िश की जा रही है। हर एक किलोमीटर पर शराब की दुकान और पांच किलोमीटर पर स्कूल मिलेंगे। भाजपा करोड़ों छात्रों व नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सपा शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विद्यालयों को बंद करके अ...