शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, अल्हागंज, संवाददाता। जिले में परिषदीय स्कूलों के मर्जर के विरोध में गुरुवार को मदनापुर और खुटार ब्लॉक के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बच्चों को साथ लेकर क्यूटी और सुजानपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण बीएसए कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट घेरकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने स्कूल मर्जर को बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए खतरा बताया। क्यूटी गांव के लोगों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में 57 बच्चों का नामांकन है, इसके बावजूद स्कूल को सम्सीपुर में मर्ज किया जा रहा है, जो दूरी और तालाब व सड़क पार करने जैसी समस्याओं के चलते बच्चों के लिए खतरनाक है। इसी तरह, सुजानपुर गांव के स्कूल में 52 बच्चे पंजीकृत हैं, फिर भी स्कूल को तीन किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया है, जहां रास्ते में जंगली जानवरों का खतरा...