महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कूल मर्जर (विलय) के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने भी मोर्चा खोल दिया है। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षामंत्री, बेसिक शिक्षा सचिव को संबोधित मांग पत्र दिया। कहा कि आदेश वापस नहीं किया गया तो शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। संघ के संरक्षक व राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा तथा जिलाध्यक्ष बलराम निगम की अगुवाई में दर्जनों शिक्षकों ने विधायक से मुलाकात कर मर्जर आदेश की खामियों और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि निदेशालय व सचिवालय में बैठे अधिकारियों द्वारा गलतियां पर गलतियां की जा रही हैं। जिस कमी से बच्चों की संख्या स्कूलों पर घट रही है, उस कमी को छिपाया जा रहा है। परिषदीय स्कूल के पास दर्जनों निजी स्कूलों क...