बुलंदशहर, जुलाई 8 -- ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र में विद्यालयों को मर्ज करने के फैसले के विरोध में अभिभावक उतर आए और शिक्षकों को बंधक बनाकर शिक्षण सामग्री भी कब्जे में ले ली। अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और उनकी आपत्ति शासन तक भेजने का आश्वासन दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय के अनुसार ऊंचागांव विकास खंड क्षेत्र के गांव शकरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में करीब 15 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शासन के आदेश के अनुसार करीब एक किलोमीटर दूर गांव चठेरा स्थित मॉडल स्कूल में शकरपुर के छात्रों को स्थानांतरित करके विद्यालय को मर्ज किया जा रहा था। मंगलवार को प्रक्रिया शुरू हुई तो मौके पर अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और शिक्षकों को स्कूल से नहीं ज...