मेरठ, जुलाई 15 -- परिषदीय स्कूलों में स्कूल मर्जर का असर दिखना शुरू हो गया है। मेरठ जनपद में भी अधिकांश जगहों पर स्कूल की दूरी बढ़ने और असुरक्षा के भाव को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजना फिलहाल बंद कर दिया गया है। हालांकि शिक्षकों के माध्यम से उन्हें समझाया भी गया लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल मर्ज वाली जगहों पर नहीं भेज रहे हैं। वहीं, शिक्षक संघ ने ऐसे कुछ अभिभावकों की वीडियो भी जारी की है, जो बच्चों को दूरी बढ़ने के कारण स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं। वेदवाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो स्कूल मर्ज किए गए और शिक्षकों के तमाम प्रयासों के बाद छात्राएं स्कूल आई, जिसमें अभिभावकों को स्कूल से घर छोड़ने तक का आश्वासन दिया गया। वहां के शिक्षकों ने बताया कि घर-घर जाकर रोज प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे आएं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष...