गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद। जिले में खसरा के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में प्राइमरी स्कूलों और मदरसों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। अभियान 16 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 10 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को मीजल्स निरोधक वैक्सीन लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...