लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- बिजुआ ब्लाक के लखहा अलीगंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन पर किसी ने तिरंगे की जगह धार्मिक झंडा लगा दिया। शरारती तत्वों ने यह काम रविवार को किया, जब स्कूल में अवकाश्स था। फूलबेहड़ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन पर धार्मिक झंडा देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। उनका आरोप है कि तिरंगे को उताकर यह झंडा लगाया गया है। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और झंडे को हटवाकर स्थिति को नियंत्रित किया। गांव निवासी संजय त्रिवेदी ने चौकी इंचार्ज सुंदरवल को जानकारी दी और थाना फूलबेहड़ में मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि तिरंगा उताकर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया और वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इ...