संभल, मई 18 -- क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में बन रहे एक सरकारी स्कूल भवन के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। लेंटर की सेटिंग के दौरान एक पिलर गिर गया, जिससे वहां मौजूद मजदूर बाल-बाल बचे। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया ईंटों और अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों द्वारा सरकारी फर्नीचर का दुरुपयोग करते हुए छात्रों की टेबलों का इस्तेमाल स्लैब को सहारा देने के लिए किया जा रहा है, जिससे फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग को तुड़वाकर जो नई इमारत बनाई...