चित्रकूट, नवम्बर 28 -- चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक से हाईस्कूल स्तर तक उच्चीकृत किए गए नवीन राजकीय हाईस्कूल भैंसौंधा के भवन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। भवन निर्माण के लिए शासन ने चयनित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल बांदा को निर्धारित लागत 132.77 लाख के सापेक्ष 50 फीसदी 66.38 लाख की धनराशि शासन ने अवमुक्त कर दी है। बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त निर्माण कराने के निर्देश दिए गए है। यह विद्यालय भवन 160 बच्चों की क्षमता का बन रहा है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेकर चलाया चेकिंग अभियान मानिकपुर। एएसपी सत्यपाल सिंह ने सीओ मऊ फहद अली व प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव के साथ बुधवार की शाम कस्बे में पैदल भ्रमण किया। मिश्रित आबादी क्षेत्र, बाजार...