कटिहार, जनवरी 17 -- बारसोई निज प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड के आबादपुर पंचायत के सोनापुर गांव में स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बता दें कि सोनापुर में स्कूल भवन निर्माण नहीं होने से शिफ्टिंग के तहत दूसरे विद्यालय में पठन-पाठन को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण मो. जसीम, मो. रबीउल ,मो. ऐनुल हक, मोहम्मद तैमूर, आलम, मोहम्मद मुकसद , नूरलम ने कहा कि सोनापुर में स्कूल भवन का निर्माण जल्द पूरा हो ताकि बच्चों को पठन-पाठन में किसी तरह की परेशानी न हो। स्कूल भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने कहा कि अंचल पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही जल्द ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस अवसर पर मो. इनजूल, मोहम्मद रजाक, मोहम्...