गोंडा, जुलाई 1 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। स्थानीय ग्राम सभा में लगभग 12 साल से संचालित बाराही ज्ञानस्थली विद्यालय इस समय विवादों के घेरे में है। इस विद्यालय के क्रय-विक्रय में तरबगंज रजिस्ट्रार ने एक शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए जांच की। इसके बाद 58 लाख 28 हजार 160 रुपये की कोर्ट फीस सहित स्टांप की चोरी पकड़ी है। रजिस्ट्रार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल भूमि व भवन का बैनामा तथ्यों को छुपा कर 20 दिसंबर 2024 को उमरी निवासी सत्यदेव सिंह पुत्र जगत बहादुर ने तेलहा निवासी रामबहाल सिंह पुत्र सुघर बहादुर सिंह के पक्ष में किया गया था। रजिस्ट्रार के मुताबिक एक शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने प्रकरण का भौतिक सत्यापन किया तो लाखों रुपए की स्टांप की चोरी का मामला सामने आया है। इसकी पूरी रिपोर्ट सहायक महानिदेशक निबंधन गोंडा क...