औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारुण प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर विद्यालय भवन बनवाने की मांग की है। ग्रामीण बबन राम, प्रसाद महतो, बिगन प्रसाद, उमेश चौधरी, श्रवण ठाकुर, मराछू प्रजापति, मो. कलामुद्दीन, मनोज बारी आदि ने बताया कि कंचनपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेतु चिह्नित भूमि का मामला वर्षों से लंबित पड़ा है। बीआरपी व बीईओ द्वारा स्थल जांच की गई है। सीओ के द्वारा एक ही भूमि की अलग-अलग रिपोर्ट दी गई है। डीईओ कार्यालय से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है ताकि विद्यालय भवन का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा है कि पंचायत में विद्यालय होने से छात्रों की सुविधा बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...