लखनऊ, अगस्त 8 -- मोहनलालगंज के रामबक्स खेड़ा प्राइमरी स्कूल के बगल में स्थित पुराने जर्जर भवन का कुछ हिस्सा शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे ढह गया। इसका मलबा स्कूल के मूल भवन के रैंप के सामने जा गिरा। बच्चे इसी रैंप से आते-जाते हैं। इसी के आसपास खेलते हैं। डीएम द्वारा बारिश के चलते सुबह छुट्टी किए जाने से शिक्षामित्रों ने ग्रामीणों को सूचना दे दी थी। इसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं आए थे और बड़ा हादसा टल गया। शिक्षामित्रों ने रैंप की साफ-सफाई कराई। प्रधानाध्यापक ने जर्जर भवन के गिरने की सूचना बीआरसी को दी है। मोहनलालगंज के रामबक्स खेड़ा प्राइमरी स्कूल में 68 बच्चे नामांकित हैं। इनमें 20 बच्चे पास के विलय किए गए दाऊद नगर प्राइमरी स्कूल के हैं। शिक्षकों ने बताया कि सुबह स्कूल परिसर में स्थित पुराने विद्यालय के जर्जर भवन के कोने का काफी हिस्स गिर गया...