अलीगढ़, जुलाई 2 -- इगलास, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय बोबला में मंगलवार को पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर व जलेबी खिलाकर स्वागत किया। विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब रॉयल के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दी प्रज्वलन कर किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। रोटरी क्लब के द्वारा बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुल उठे। संचालन रितु माहेश्वरी ने किया। राजेश कटारा ने कहा की शिक्षा व्यक्ति का निर्माण करती है, इसीलिए सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। एसएसआर संजीव शर्मा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। नीरज सिंह ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राजकुमार सिंह, हीरेश देवी, ऊषा देवी, शोभा...