शिमला, अक्टूबर 2 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दशहरे के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। उपमंडल बंगाणा की बल्ह पंचायत में तीन मासूम बच्चियों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। मृतकों में दो सगी बहने हैं। घटना गुरुवार शाम की है, जब पंचायत की तीन बच्चियां खुशी (पुत्री मनजीत), कोमल और सोनाक्षी (दोनों पुत्री अजय कुमार) पास की खड्ड में स्कूल बैग धोने गई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान अचानक खुशी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोनों सहेलियां भी पानी में उतर गईं, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण वे भी बाहर नहीं निकल सकीं। देखते ही देखते तीनों बच्चियां खड्ड की लहरों में समा गईं और उनकी मासूम जिंदगियां हमेशा...