गोरखपुर, नवम्बर 6 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव की छात्रा दोपहर में घर से महावनखोर चौराहे पर स्कूली बैग खरीदने निकली और गायब हो गयी। पिता की तहरीर पर दो मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया कि चार नवंबर मंगलवार को दोपहर करीब 11.30 बजे हमारी पुत्री घर से महावनखोर चौराहे पर स्कूली बैग खरीदने के लिए गयी थी। बैग खरीदी या नहीं खरीदी, इसका कोई पता नहीं चल रहा है। लड़की को अपने सभी नात रिश्तेदारों के वहां पता किया गया लेकिन कहीं लड़की का पता नहीं चल पा रहा है। 112 नंबर पुलिस के पास भी सूचना दी। पिता ने पुलिस को दो मोबाइल नंबर दिया और बताया कि इन नम्बरों से लड़की की बातचीत होती थी। पुलिस ने दोनों नंबरों के अज्ञात धारकों के खिलाफ मुकदमा द...