देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिय, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज के सभागार में गुरुवार को स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कालेज की टीम प्रथम तो महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, ज्ञानेश पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता में आए छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू की। बालिका वर्ग में राजकीय कस्तूरबा गर्ल्स इंटर कालेज की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज देवरिया की टीम प्रथम व महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में पवन मिश्र, अजीत कुमार पटेल, विनोद कुमार यादव, शैलेंद्र कु...