मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- इमलियाचट्टी (मिर्जापुर) l क्षेत्र के सेमरा गांव में मगंलवार की सुबह एसपी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल की छत से निकले छड़ में ड्रोन फंसा देख विद्यालय के लोगों के होश उड़ गए l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी इमलियाचट्टी सुनील कुमार ने ड्रोन कैमरा को कब्जे में ले लिया। प्रथमदृष्टया चौकी प्रभारी ने कथित ड्रोन को खिलौना बताया है l साथ ही यह भी बताया कि ड्रोन की जांच की जा रही है। उधर पब्लिक स्कूल के मैनेजर चंद्रमणि सिंह सचान ने बताया कि सोमवार देर शाम को क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ने की बात तेजी से फैली थी l ड्रोन की खबर पर क्षेत्र के सेमरा, भुड़कुड़ा, रेहिया गांव के दर्जनों युवक बाइक लेकर ड्रोन कैमरा खोजने निकल पड़े, लेकिन कहीं पता नहीं चला l मगंलवार को सुबह विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय की छत से निकले छड़ में एक...