अररिया, जून 19 -- जोगबनी, हि.प्र.। भारत से नेपाल तस्करी करने के लिए तस्कर तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। जोगबनी से नेपाल जा रहे विराटनगर के एक निजी स्कूल के बस से साढ़े छह लाख रुपये के तस्करी कर जोगबनी से नेपाल ले जा रहे कपड़े सहित अन्य सामग्री की बरामदगी हुई। तस्करी के आरोप में बस के चालक व सह चालक को इलाका पुलिस कार्यालय रानी ने हिरासत में लिया है। ईलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस निरीक्षक कविन राई के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान विराटनगर वार्ड संख्या 14 निवासी 38 वर्षीय बस चालक गोपाल रेग्मी व विराटनगर वार्ड संख्या-15 निवासी 48 वर्षीय सहचालक मंगला यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जोगबनी से नेपाल प्रवेश किए उक्त स्कूल बस के अंदर से जांच के क्रम में 387 पीस कुर्ता सलवार सहित अन्य सामग्री मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख...