संभल, जनवरी 27 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव टांडा कोठी निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद तौहिद वारसी पुत्र रिहासत हुसैन की सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि तौहिद किसी काम से गांव हरसिंहपुर जा रहे थे। जैसे ही वह मढ़न-असमोली मार्ग पर गांव वेला मोड़ स्थित एलपीएस स्कूल के सामने पहुंचे, सामने से आ रही सेंट एंथोनी स्कूल की बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तौहिद बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित रहे, जिन्हें बाद में दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस से सीएचसी असमोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने...