प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद । बस में बैठे इंटर के छात्र को कुछ लोगों ने बस रोककर पिटाई कर दी। इस मामले में छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। कंधई थाना क्षेत्र के आनापुर निवासी रमेश विश्वकर्मा ने दिलीपपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर 1:30 बजे दिलीपपुर थानाक्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की बस इंटर के छात्र मोहित विश्वकर्मा सहित अन्य छात्र छात्राओं को लेकर जा रही थी। बस चालक बृजेश यादव कोठियाही गांव के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान पांच छह युवकों ने असलहा दिखाकर बस रोककर अंदर बैठे मोहित को नीचे उतार लिया और पीटने लगे। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जानकारी मिलने पर पीड़ित छात्र के पिता बाइक से मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। वीडियो वायरल होने...