कोडरमा, नवम्बर 26 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में डीएवी स्कूल आल्हो की एक स्कूल बस में नियमों का खुला उल्लंघन सामने आया। अंचल अधिकारी सारांश जैन ने यह मामला उस समय देखा, जब वे "सरकार आपके द्वार" शिविर का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि स्कूल बस में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे बैठे हुए हैं और बस चालक बिना किसी कंडक्टर के वाहन चला रहा है। संदिग्ध स्थिति देखकर अंचल अधिकारी ने तुरंत बस को रुकवा लिया और संपूर्ण मामले की जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बस में लगभग 72 बच्चे सवार थे, जबकि वाहन की क्षमता इससे काफी कम है। इतना अधिक ओवरलोडिंग न सिर्फ परिवहन नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। अंचल अधिकारी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की लापरवाही...