मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। सदर बाजार में कैंटोनमेंट अस्पताल के सामने स्कूल बस में तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। गाजिबाद पुलिस से इनकी जानकारी साझा की गई है। कांवड़ यात्रा के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। कैंटोनमेंट अस्पताल के सामने सोमवार सुबह एक स्कूल बस से गाजियाबाद के कांवड़िया को मामूली टक्कर लगी थी। घटना के विरोध में कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया था। बस में तोड़फोड़ कर दी गई जिसका वीडियो सामने आया था। मौके पर पहुंचे दरोगा गौरव कुमार की ओर से मुकदमा सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया। इन्हीं कांवड़ियों ने एक दिन पहले मोदीपुरम में भी हंगामा किया था। उस समय की भी वीडियो मेरठ पुलिस के पास है। जांच में पता चला कि इन युवकों में से दो का आपराधिक रिकार्ड भी है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ...