लखनऊ, अप्रैल 29 -- मोहनलालगंज स्थित लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को मंगलवार दोपहर बस ड्राइवर घर छोड़ने जा रहा था। डीएलएफ गार्डन सिटी मोड़ के पास बस एक बाइक से टकराने से बची। इस बात से गुस्साए बाइक सवार ने ओवरटेक कर बस रोक ली। वह धड़धड़ाते हुए बस में घुस कर ड्राइवर को पीटने लगा। मारपीट होने से बस में सवार बच्चे सहम कर मदद के लिए शोर मचाने लगे। इसके बाद युवक बस से नीचे उतर गया। वहीं, ड्राइवर ने बस वापस स्कूल ले जाकर खड़ी कर दी। इस बीच बस में हुई मारपीट में छात्रों के घायल होने का मैसेज वायरल हुआ। मोहनलालगंज पुलिस के जांच करने पर छात्रों के घायल होने की बात निराधार निकली। वहीं, दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। बाइक सवार का आरोप, तेज रफ्तार में थी स्कूल बस इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे ...