आरा, सितम्बर 11 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने जिला में चलने वाले सभी निजी स्कूल बस के अन्दर सीसीटीवी कैमरे लगाने व जिम्मेवार व्यक्ति को बस में बैठाने की मांग की है। ताकि बस में किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो सके। इसे लेकर पूर्व सीनेटर ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। बताया कि विगत कुछ दिन पहले भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के नौ वर्षीय छात्रा के साथ स्कूली बस में छेड़खानी का मामला सामने आया था। इस तरह की घटना अन्य जगहों पर हो रही है। इसीलिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...