रामगढ़, सितम्बर 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना की स्कूल बस जो लईयो से चोपड़ा मोड होते हुए डीएवी केदला जाती थी। पिछले 15-20 दिनों से नहीं चल रही है। जिसे लेकर अभिभावक लोग 15 सितंबर को प्रात: 5:30 बजे झारखंड परियोजना चेक पोस्ट के समक्ष आंदोलन करेंगे। इस संबंध में श्रमिक संगठन आरसीएमयू झारखंड परियोजना शाखा अध्यक्ष देवनंदन रजवार ने बताया कि उक्त स्कूल बस पूर्व में पचमो पंचायत के बच्चों के अलावे केदला तीन नंबर, केदला एक नंबर, कलाली मोड, केदला दो नंबर और चोपड़ा मोड़ के बच्चों को ले कर जाती थी। लेकिन इधर 15-20 दिनों से स्कूल बस लईयो से गोसी होते हुए केदला नौ नंबर के रास्ते स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही है। जिसकी वजह से अन्य बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसे लेकर यह आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर जेए...