नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में स्कूल बस पकड़ने के लिए दौड़ते समय एक बच्चा अचानक नीचे गिर गया। इस बीच चालक ने बच्चे पर कैब चढ़ा दी। हादसे में बच्चे के शरीर में कई जगह चोटें आईं। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि भाई-बहन बुधवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले। सोसाइटी के गेट पर बस पकड़ने के लिए दोनों भाई-बहन ने दौड़ लगा दी। इस बीच पांच साल का मासूम भागते समय नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रही कैब बच्चे के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को कैब के नीचे से बाहर निकाला। हादसे में बच्चे के हाथ-पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। चोट के कारण बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा। वहीं, इस मामले में बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी त...